शहडोल:मुख्य समारोह में कलेक्टर करेगी ध्वजारोहण

 मुख्य समारोह में कलेक्टर करेगी ध्वजारोहण

शहडोल। संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ध्वजारोहण करेगी। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मार्च पास्ट के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा झाकियों का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी को मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना वैद्य का प्रातः 8ः59 बजे आगमन होगा, प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रातः 9ः05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9ः15 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन का संदेश वाचन, 9ः30 बजे शांति के  प्रतीक गुब्बारा का छोड़ा जाना एवं मार्च पास्ट एवं 9ः50 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों का प्रदर्शन 10ः20 बजे, पुरूस्कार वितरण प्रातः 10ः40 बजे एवं 11 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post