उप सरपंच संघ की कार्यकारिणी बैठक गोहपारू जनपद सभागार में संपन्न हुई
सर्वसम्मति गोहपारू ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ गठन
शहडोल। जिले के गोहपारू जनपद सभागर में उप सरपंचों की बैठक संपन्न हुई जिसमें उपसरपंच संघ के अध्यक्ष राजेश तिवारी को बनाया गया। वही उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह मलमाथर को बनाया। बता दे की ग्राम पंचायत में उपसरपंचों की उपेक्षाएं होती हैं जिस पर बड़ी ही सक्रियता के साथ उप सरपंच संघ कार्य कर रहा है और जिले के सभी ग्राम पंचायत के उप सरपंचों के मान और सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है, वही जनपद वार ग्राम पंचायत के उपसरपंचों की एक कार्यकारिणी भी बनाई जा रही है, जिसके तारतम में गोहपारू जनपद कार्यालय के सभागार में गोहपारू जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत के उपसरपंचों की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण प्रचलित दीप प्रज्वलित किया गया जिसके बाद जिला पदाधिकारी का गोहपारू जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत के सरपंचों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया वही गोहपारू जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत के उपसरपंचों की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें गोहपारू ब्लॉक अध्यक्ष उप सरपंच संघ राजेश तिवारी ग्राम पंचायत खनौधी को बनाया गया, तथा महेंद्र सिंह ग्राम पंचायत मलमाथर को उपाध्यक्ष बनाया गया साथ ही 20 सदस्य टीम का गठन सर्वसम्मति से किया गया। वही सोहागपुर जयसिंहनगर गोहपारू से आए उप सरपंच संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने बधाइयां भी दी वही उपसरपंच संघ के जिला अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी ने संघ के मुख्य उद्देश्यों को विस्तार से बताया ।
सबसे पहले पंचायत की पोर्टल में उपसरपंचों का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाए ताकि ग्राम पंचायत के आय व्यय की जानकारी ग्राम पंचायत के उपसरपंचों हो सके।
शासन के द्वारा जो भी ग्राम पंचायत के लिए नियम व निर्देश आते हैं जो व्हाट्सएप ग्रुप में ग्राम पंचायत के सरपंच ,सचिव के साथ ही उपसरपंचों को भी जोड़ा जाए जिससे कि वह ग्राम पंचायत के विकास में सहयोग प्रदान कर सकें।
जिले के हर पंचायत में उपसरपंच की सील और हस्ताक्षर भी सरपंचों के सील हस्ताक्षर की तरह मान्य होने चाहिए।
शिक्षा विभाग का प्रधान सभापति उप सरपंच होता है तो विद्यालय के अकाउंट में प्रधानाध्यापक के साथ उपसरपंच का जॉइंट अकाउंट काउंट होना चाहिए। पंचायत का कोई भी विकास कार्य ग्राम पंचायत के अनुमोदन के बाद होता है उसमें उपसरपंचों का भी हस्ताक्षर होना अनिवार्य कर दिया जाए ताकि ग्राम पंचायत के फंड का दुरुपयोग ना हो । पंचायत में पांचों और उपसरपंचों का मानदेय कम से कम 3000रु प्रतिमा होना चाहिए। पंचायत के समस्त मदों में 50% ग्राम विकास पर कार्य करने की अनुमति ग्राम पंचायत के उपसरपंचों को दिया जाना चाहिए।
वही उप सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी ने जनपद पंचायत बुढार के सभागार में दूर-दूर से आए ग्राम पंचायत के उपसरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को हमें सशक्त करना है तो हम सभी को संगठित होना पड़ेगा क्योंकि जनता ने हमारे ऊपर जो भरोसा करके हमें जनप्रतिनिधि बनाया है तो उन सभी जनता का हमें भरोसा टूटने नहीं देना है हमने जो वादा अपनी जनता से किया है उसे हमें पूरा करना है हम अकेले कुछ नहीं कर सकते पर हम सब साथ मिलकर संगठन के माध्यम से सरकार से हमारी मांगे रख सकते हैं और सरकार से हमें सहयोग भी मिल सकता है हमको ग्राम पंचायत के सचिव सरपंचों के द्वारा शासन की योजनाओं आदेशों नियमों से दूर रखा जाता है जिससे हम अपनी जनता से किया वादा पूरा नहीं कर पाते हैं जिससे हमारी उपेक्षा हो रही है अपने सम्मान एवं जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए मैं जिले के सभी उपसरपंचों का आवाहन करता हूं वहीं श्री तिवारी के आवाहन पर शहडोल जिले के पांचो ब्लॉक से बड़ी संख्या में उपसरपंच गोहपारू जनपद में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया जिस पर प्रभाकर तिवारी जिला अध्यक्ष उप सरपंच संघ ने सभी का आभार व्यक्त किया और नवनियुक्त गोहपारू जनपद के उपसरपंच संघ के पदाधिकारी को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष प्रभाकर तिवारी विशिष्ट अतिथि सिंह पूर्व सरपंच संरक्षक, जनपद पंचायत गोहपारू सीईओ वेद मणि उप सरपंच संघ के जनपद गोहपारु के इनको बनाया संगठन का जिम्मेदारी अध्यक्ष, राजेश तिवारी खन्नौथी उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह मलमाथर उप अध्यक्ष राजीव शर्मा (अनु) करूआ, महामंत्री नरेंद्र मिश्रा बंटी सेमरा वही राजेश कुमार यादव को मीडिया प्रभारी बनाया गया उपसरपंच शकर सिंह रतहर नानशाह बैगा पथार जोगेश्वर वर्मन मलदा खोहरी एव बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतो के उप सरपंच इस कार्यक्रम में रहे उपस्थित।
Post a Comment