शहडोल:भठिया मंदिर में हुई चोरी के मामले में शहडोल पुलिस को मिली बड़ी सफलता

दानपात्र से हुई चोरी का 02 घंटे के अंदर पर्दाफाश

आरोपी के पास से चोरी का संपूर्ण मशरूका बरामद

शहडोल। 09-10 जनवरी 24 की रात्रि थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत स्थित भठिया देवी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है जिसमें पुलिस को घटना की सूचना प्राप्त होने के 02 घंटे अंदर ही चोरी के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। भठिया देवी मंदिर के पुजारी द्वारा  10 जनवरी 2024 को थाना जैतपुर में सूचना दी गई कि रात में मंदिर में रखे दानपात्र का कांच तोड़कर उसमें से अज्ञात चोर लगभग 4,000 रूपये चोरी कर निकालकर ले गए हैं। रिपोर्ट पर थाना जैतपुर में अज्ञात चोर के विरूद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। जैतपुर पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने के 02 घंटे के भीतर सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे हुलिये के अनुसार आरोपी रामनाथ उर्फ बबुआ सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी लोकामपुर थाना जैतपुर को पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के पास से घटना समय में पहने गए उसके कपड़े एवं चोरी गया मशरूका बरामद किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post