शहडोल:ऐतिहासिक मोहनराम तालाब की सफाई के लिए उठे सैकड़ों हाथ

विधायक, कलेक्टर, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान

अजय केवट की खास रिर्पोट 

शहडोल । मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान शहडोल जिले में फलीभूत हो रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कलेक्टर डॉ केदार सिंह के नेतृत्व में शहडोल जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान उत्साह और उमंग के साथ चलाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान में गणमान्य नागरिक, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी मिलकर सार्वजनिक स्थलों, तालाबों कुओं की साफ-सफाई कर रहे हैं और जनमानस को शहडोल जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संदेश दे रहे हैं। 



इसी कड़ी में मंगलवार को शहडोल नगर के ऐतिहासिक मोहनराम तालाब की सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें कलेक्टर डॉ केदार सिंह विधायक मनीषा सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, गणमान्य नागरिकों ने श्रमदान कर ऐतिहासिक मोहनराम तालाब की साफ-सफाई की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने अधिकारियेां और कर्मचारियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए शहडोल नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने और अपने परिवेश को निरंतर स्वच्छ रखने की सपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि शहडोल जिले को स्वच्छ और सुदर बनाने की हम सब की जवाबदेही है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में सभी नागरिक एवं ग्रामीण सहभागी बने और शहडोल जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ऐतिहासिक मोहनराम तालाब परिसर में पौधरोपण भी किया।

उल्लेखनीय है कि शहडोल जिले में कलेक्टर डॉ केदार सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमदान कर सार्वजनिक स्थलों, तालाबों, कुओं, कार्यालयों, विद्यालयों की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। 17 सितम्बर 2024 से प्रारम्भ स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढ़ार, ब्यौहारी, सोहागपुर, जैतपुर, जैयसिंहनगर गोहपारू के ग्राम पंचायतों में सभी नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के ग्राम पंचायत खांड, बरेली, सेमरा, खनौधी, अंकुरी, तिखवा, करूआ, बोचकी, गोडारू, भुरसी, गूढ़ा, असवारी, अमहा, सेजहाई, चांपा, कुदरी, सिंदुरी, झिरिया, अमझोर में कार्यक्रम आयोजित किए गए और श्रमदान के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई। शहडोल जिले के अन्य ग्राम पंचायतों में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत  कार्यक्रम आयोजित कर जन सहयोग से  सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने