शहडोल पुलिस द्वारा दंगा एवं बलवा नियंत्रण माॅक ड्रिल का आयोजन
शहडोल। 13 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देश पर शहडोल पुलिस द्वारा आकस्मिक परिस्थितियों, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दंगा एवं बलवा नियंत्रण का माॅक ड्रिल अभ्यास किया गया। ऐसा ही अभ्यास 06.09.24 को पुलिस लाईन ग्राउंड शहडोल में आयोजित किया गया था जिसमें सभी थानों का बल सम्मिलित हुआ था।
पुलिस लाईन में आयोजित इस माॅकड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों को विस्तारपूर्वक दंगा नियंत्रण के तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही समझाया गया कि बलवाइयों से निपटने के लिए किस प्रकार पुलिस फोर्स को तैनात और संचालित किया जाता है।
इस अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मचारियों की दो टीमें बनाई गई थी जिसमें बलवाई एवं बलवा नियंत्रण दस्ता की भूमिका का निर्वहन किया गया। समस्त पुलिस स्टाफ को संपूर्ण बलवा सामग्री (जैसे-हेलमेट, बाॅडी गार्ड एलबो गार्ड, केन, शील्ड) शस्त्र संचालन एवं टियर गैस के उपयोग का भी अभ्यास कराया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने माॅक ड्रिल के महत्व और विभिन्न दंगा नियंत्रण तकनीकों के बारे में जानकारी दी।
शहडोल पुलिस निरंतर अपने पुलिसर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षित कर रही है ताकि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके।
Post a Comment