शहडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही से पीड़ित महिलाओं को मिली राहत
शहडोल। शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के माध्यम से असहाय महिलाओं के नाम पर फर्जी लोन लिए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। पीड़ित महिलाओं ने थाना बुढ़ार में शिकायत दर्ज कराई कि उनके नाम पर फाइनेंस कंपनियों से बिना उनकी जानकारी के लोन लिया गया है। इस फर्जी लोन की जानकारी तब सामने आई जब फाइनेंस कंपनियों ने किश्तों की वसूली के लिए महिलाओं पर दबाव बनाना शुरू किया, जिससे उनके परिवारों में तनाव और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।
शिकायत की गंभीरता को समझते हुए, शहडोल पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी बुढ़ार संजय जायसवाल द्वारा तत्काल जांच शुरू की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि रेखा नाम की महिला ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से जुड़ कर, गरीब और दैनिक मजदूरी करने वाली महिलाओं के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए उनके नाम पर फर्जी लोन निकाला था।
बुढ़ार पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार किया और फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से पूछताछ की गई। इस कार्यवाही के तहत बुढ़ार पुलिस द्वारा फर्जी लोन से संबंधित जमा की गई किश्तों को पीड़ित फरियादियों को वापस दिलवाया गया और शेष लोन राशि आरोपी से जमा करवा कर उन्हें एन.ओ.सी (No Objection Certificate) दिलवाई गई।
पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही से कई गरीब परिवारों को बड़ी राहत प्राप्त हुई है, जिनके जीवन पर इस ठगी के कारण संकट उत्पन्न हो गया। शहडोल पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही सामाजिक पुलिसिंग का उत्कृष्ट उदाहरण है।
Post a Comment