अनूपपुर:अवैध रेत का परिवहन करते वेंकटनगर पुलिस ने ट्रैक्टर को किया याद जप्त

अवैध रेत का परिवहन करते वेंकटनगर पुलिस ने ट्रैक्टर को किया याद जप्त

अनूपपुर। वेंकटनगर पुलिस के द्वारा अवैध रेत परिवहन करने वाले के विरूद्ध की गई कार्यवाही, दिनांक-15/09/24 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई, कि ग्राम पोडी़ (सीघौंरा) में ट्रेक्टर अवैध रूप से रेत चोरी कर परिवहन करनें की सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराही अरविंद राय, सुरेश  अहिरवार स्टाफ, सुखदेवराम भगत को लेकर ग्राम पोड़ी पहुंचकर कौशल यादव के घर के पीछे रेड कार्यवाही की गई, जहां एक वाहन क्रमांक MP-65-AA-4822 स्वराज ट्रेक्टर जिसकी ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पाया गया है। उक्त चालक पुलिस को देख वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। अवैध चोरी का रेत परिवहन करने पर ट्रेक्टर मय ट्राली में लोड रेता कुल कीमती करीब 6 लाख 50 हजार रूपये को जप्त किया गया है। ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक के विरूद्ध अपराध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय, सुरेश अहिरवार, प्रधान आरक्षक सुखदेवराम भगत, 513 आरक्षक संग्राम वास्केल, 288 सोनू पर्ते व वाहन की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post