अनूपपुर:अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  मो. इसरार मन्सूरी एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर  सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।

दिनांक 28.01.25 को टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक महिपाल नामदेव 150 राजेश कंवर, प्रधान आरक्षक 125 राजकुमार साहू, आरक्षक 577 गिरीश चौहान, आरक्षक 205 गुपाल यादव के द्वारा ग्राम मैरटोला पसला में स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर क्र. MP65AA3928 के अज्ञात चालक के द्वारा अवैध रूप से उत्खनन की हुई रेत का परिवहन करते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की गई। थाना कोतवाली अनूपपुर में ट्रेक्टर क्र. MP65AA3928 के चालक व वाहन मालिक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 41/25 धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post