वैदिक रीति-रिवाज से बुढ़ार जनपद पंचायत अंतर्गत भठिया देवी मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजना अंतर्गत 292 कन्याओं के विवाह सम्पन्न, जिसमे एक निकाह शामिल है
सामूहिक विवाह के आयोजन से सामाजिक समरसता के साथ ही धन एवं समय की होती है बचत
शहडोल। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजना अंतर्गत जिले के बुढ़ार जनपद पंचायत अंतर्गत भठिया देवी मंदिर प्रांगण में सामूहिक विवाह का आयोजन सम्पन्न हुआ। आयोजन में 291 जोड़ों का विवाह वैदिक रीति रिवाज एवं मत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ तथा एक मुश्लिम जोड़े का निकाह सम्पन्न हुआ। इस प्रकार कुल 292 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजन कि जिम्मेवारी जिला प्रशासन सम्हाल रहा था। वहीं जनप्रतिनिधि एवं आम जन बाराती थे।
बुढ़ार जनपद पंचायत अंतर्गत भठिया देवी मंदिर प्रांगण में सुबह से ही खुशनुमा माहौल था। ग्रामीण जन अतिथियों के स्वागत सत्कार की व्यवस्था में जुड़े हुए थें। घराती एवं बाराती पक्ष अपने मेहमानों के साथ कार्यक्रम स्थल में पहुंच रहे थे। ढोल ढमाके, बाजे,गाजे के साथ बारात निकली, जिसकी अगुआई जिला प्रशासन की तरफ से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्रीमती अमृता गर्ग, तहसीलदार जैतपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढ़ार राजीव लघाटे, एपीओ बुढार दिवाकर सिंह द्वारा की गई। सात फेरों एंव मत्रोच्चारण के साथ वैदिक परंपरा के अनुसार 291 जोड़ों का विवाह एवं एक निकाह सम्पन्न हुआ। अतिथियों द्वारा नव वर-वधू को राज्य सरकार के प्रावधान के अनुरूप 49 हजार रूपये के चेक भेंट किए गए। जो नव दम्पत्ति को गृहस्थी के सामान एवं अन्य कार्यों के लिए व्यय किए जा सकेगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह की जवाबदारी अपने हाथों में ले रखी है। कन्याओं का विवाह पूरे उत्साह के साथ आयेाजित किया गया। अब कन्या विवाह के लिए अभिभावकों को अपनी जमीन या जायजाद गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आयोजित सामूहिक विवाह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत बुढ़ार सुश्री उमा धुर्वे, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बुढ़ार हर्ष प्रताप सिंह जिला पंचायत के सदस्यगण, जनपद पंचायत बुढ़ार के सदस्य, ग्राम पंचायत भटिया के सरपंच श्रीमती मीरा बाई सहित अन्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी एवं कर्मचारी एंव काफी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
Post a Comment