विधायक ने गौशाला निर्माण हेतु ग्रामों का किया निरीक्षण
शहडोल। विधायक
ब्यौहारी शरद कोल ने जनपद पंचायत जयसिंहनगर के अंतर्गत गौशाला निर्माण कार्य हेतु
ग्राम मोहनी, कुबरा एवं चंदेला का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिए कि
भूमि आरक्षित कर गौशाला निर्माण कार्य प्रारंभ किये जाए। उन्होंने कहा कि
प्रस्तावित गौशाला में 3000 से 5000
गौवंशों के लिए सुरक्षित आवास, चरनोई, तालाब
तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएंगी, इससे
निराश्रित गौवंश को सुरक्षित आश्रय प्रदान किया जा सकेगा और किसानों की फसलों को
भी निराश्रित पशुओं से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती शिवानी जैन, एसडीओ अशोक
मरावी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
Post a Comment