छात्रावासों में 25 जुलाई तक सभी सीटो के भरने की कार्यवाही पूरी कर लें अधीक्षक
शहडोल। संभागीय
उपायुक्त, जनजातीय कार्य विभाग जे.पी. यादव ने शहडोल जिले में संचालित अनुसूचित
जाति एवं जनजातीय छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक लेकर निर्देश दिए है कि
छात्रावास अधीक्षक मुख्यालय पर ही निवास करें तथा निवासरत छात्र-छात्राओं के लिए
बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो. भोजन बनते समय तथा
बच्चों के भोजन करते समय अधीक्षक स्वयं उपस्थित रहें। जर्जर तथा जीर्णशीर्ण भवनों
में संस्था का संचालन नहीं किया जाए।
वर्षाकाल
में पौधारोपण किया जाए, जो पौधे रोपे जाएं, उन्हें वायुदूत ऐप पर अपलोड
करें। किचन गार्डन विकसित करें तथा विभिन्न प्रकार की सब्बिजयां, फूल लगावें, इससे शुद्ध वातावरण एवं ताजी सब्जियां
प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश
दिए। सभी कन्या छात्रावासों में सी.सी.टी.वी. कैमरे चालू हालत में रखने, पालको को छोडकर अन्य लोगों का प्रवेश निषेध रखना सुनिश्चित करें। बच्चों
के साथ पालको के अलावा किसी के साथ घर न भेजे। छात्रावास में सुई धागा एवं विभिन्न
रंगों के बटन रखे जाए, किसी भी संस्था में टूटे बटन वाले
कपडे में विद्यार्थी नहीं मिलना चाहिए, नेलकटर भी उपलब्ध
रहें। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जावे। शौचालय, कमरे
एवं संपूर्ण परिसर साफ सुथरा रखे।
श्री यादव ने छात्रावास अधीक्षकों से समस्त
प्रकार की पंजियां दैनिक रूप से संधारित किए जाने के निर्देश दिए। किसी भी स्थिति
में फर्जी उपस्थिति दर्ज नही करें। रोज का काम रोज करने की आदत विकसित करें।
छात्रावास अधीक्षक बच्चों की पढाई पर ध्यान दें। प्रतिदिन शाम को बच्चों का गृह
कार्य करावें एवं जिस विषय में विशेषज्ञ हैं उन विषयों का अध्यापन कार्य भी
करावें। इसे निरीक्षण के दौरान देखा जावेगा। विद्यार्थियों को पालको से समय-समय पर
दूरभाष पर सम्पर्क करावें ताकि उन्हें पालको की ज्यादा याद न सतावे। बच्चों के साथ
संवेदनशीलता का व्यवहार करें।
उन्होंने कहा कि छात्रावास अधीक्षक छात्रावासो
में प्रवेश प्रक्रिया 25 जुलाई 2025 तक पूर्ण करें, जहां
स्थान रिक्त हैं उनका व्यापक प्रचार प्रसार करें, कोई भी सीट
रिक्त न रहे यह सुनिश्चित करें।
श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया
कि वे छात्रावासों का नियमित एवं गुणवत्ता पूर्ण निरीक्षण करें तथा समस्याओं का
समाधान करें। अच्छे कर्मचारियों को प्रोत्साहित करें, अनुशासनहीन
और लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही करें। बैठक में सहायक आयुक्त आनंद राय
सिन्हा, क्षेत्र संयोजक श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, समस्त विकासखण्ड
शिक्षा अधिकारी तथा सभी छात्रावासों के छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।
Post a Comment