दुर्घटना में मृत्यु होने पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता
अनूपपुर। जिले के ग्राम बम्हनी निवासी किसान राम विनोद पटेल, जिनकी करंट लगने से असामयिक मृत्यु हो गई थी। उन्होंने अपना बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा अनूपपुर में खुलवाया था। जिसमे उन्होंने बीस रूपये के वार्षिक प्रीमियम का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना करवाया था। किसान के असामयिक दुर्घटना मृत्यु की जानकारी स्टेट बैंक अनूपपुर को मिलने के उपरांत बैंक द्वारा 16 जुलाई को मृतक की पत्नी श्रीमती मुन्नी बाई पटेल को दो लाख का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैंक ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को अपनाएं, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में परिवार को आर्थिक मदद मिल सके।
Post a Comment