शहडोल:आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयुष्मान आरोग्य शिविरों का होगा आयोजन

 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयुष्मान आरोग्य शिविरों का होगा आयोजन

शहडोल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन जन समुदाय को स्वास्थ्य सुविधाएं, उनके निवास के निकट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 14 जुलाई 2025 को किया जा रहा है। यह शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहरी एवं ग्रामीण मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक उपस्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि आयोजित शिविरों में गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधित देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधित देखभाल, छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण तथा रोगग्रस्त बच्चों की जाँच एवं उपचार किया जायेगा।

 गैर संचारी रोग उपचार, जिसने एन.सी.डी. की जाँच उपचार तथा फालोअप अपेक्षित है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रमांक-01 तथा डी.आई.ओं. द्वारा सतत् पर्यवेक्षण किया जावेगा।

 इसी प्रकार संचारी रोग जिसके अन्तर्गत जनसहयोग व भागीदारी से क्षय रोग उन्मूलन के लिए आवश्यक गतिविधियां जिसमे नए मरीज की खोज, जाँच एवं उपचार सुनिश्चित किया जायेगा। साथ ही नये निश्चय मित्र बनाकर टी.बी. मरीजों को फूड बास्केट उपलब्ध कराया जायेगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी-03, डी.टी.ओ. तथा एपिडेमोलाजिस्ट की मानिटरिंग व गुणवत्तापूर्वक कार्य तथा पोर्टल पर इन्ट्री सुनिश्चित करेंगें। वेलनेस एवं अन्य गतिविधियां जिसमे विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2025 पर परिवार नियोजन से संबंधित गतिविध्यिां आयोजित की जायेगी एवं 28 जुलाई 2025 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन भी वेलनेस सेन्टर पर किया जायेगा।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post