सक्ती:अ शा विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ बैठक हुआ आयोजित

अ शा विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ बैठक हुआ आयोजित

संगठन से मिली पहचान को बनाए रखने सक्रियता आवश्यक...अधिवक्ता चितरंजय

सक्ती। अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ का सत्र 2025- 26 का प्रथम बैठक घनश्याम वाटिका ऑफिसर कालोनी, सक्ती में प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के आतिथ्य में आयोजित की गई जिसमें श्रम विभाग द्वारा जारी नोटिस के संबंध में विचार विमर्श उपरांत निर्णय लिया गया कि इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल श्रम विभाग के उच्चाधिकारियों से मिल कर निराकरण सुनिश्चित करेंगे। साथ ही समिति पुनर्गठन के संबंध में जिला पदाधिकारी शीघ्र तिथि सुनिश्चित कर सभी प्रबंधकों को सूचित करें ताकि नई समिति गठन अविलंब किया जाए। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने व्यवस्था देते हुए कहा कि संगठन के स्थायित्व के लिए की सक्रियता आवश्यक है इसलिए ब्लॉक स्तर पर मासिक अंतराल में निरंतर बैठक आयोजित किया जाकर अपने सदस्यों से अपडेट रहें।ध्यान रहे जिस संगठन से आपकी पहचान बनी हो उसके मान सम्मान और उसके स्थायित्व और सशक्तिकरण का दायित्व भी आपका ही है वरना देश के सर्वश्रेष्ठ संगठनों को भी विलुप्त होते देर नहीं  लगता तब उस संगठन से जुड़े लोग और उनकी पहचान भी विलुप्त हो जाती है इसलिए संज्ञानको सशक्त बनाए रखने आपस में निरंतर बात करने के साथ मिलते रहें।

आज नवीन सत्र की प्रथम बैठक में जिला अध्यक्ष दुलीचंद साहू ने स्वागत उद्बोधन में उपस्थित सदस्यों का अभिनंदन करते हुए सक्रिय योगदान आग्रह किया तो वहीं आभार प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक सचिव बी डी चौहान ने कहा कि भविष्य में भी सब मिलकर परस्पर प्रबंधकों के हित चिंतन के साथ संगठन को सशक्त बनाने हम अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।

आज इन पलों में सक्ती ब्लॉक कोषाध्यक्ष विनोद साहू, अजीत चौहान, पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, नकुल भारद्वाज  दिनेश साहू, लकेश श्रीवास नारायण साहू, जी. आर. प्रधान आदि प्रबंधक गण मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने