शहडोल:अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध शहडोल पुलिस की महत्वपूर्ण कार्रवाई - 11.50 ग्राम स्मैक जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध शहडोल पुलिस की महत्वपूर्ण कार्रवाई - 11.50 ग्राम स्मैक जप्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

शहडोल। शहडोल पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को स्मैक सहित पकड़ा गया।

 8 नवंबर 25 को सूचना प्राप्त हुई की रीवा से शहडोल आने वाली बस में संदेही इंटू उर्फ राजेन्द्र सेन नामक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर शहडोल तस्करी करने हेतु आरहा है। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा रीवा से आने वाली बस की घेराबंदी कर बस से उतरते समय संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम इंटू उर्फ राजेन्द्र सेन पिता मथुरा प्रसाद सेन, उम्र 35 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती, शहडोल बताया। आरोपी की तलाशी में उसके कब्जे से 11.50 ग्राम अवैध स्मैक एवं 230 रुपये नगद बरामद किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 30,000 रुपये अनुमानित है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक खरीदकर स्थानीय व्यक्तियों को बेचता है। जिसके बाद आरोपी के बताए अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों 1- रहीम खान पिता नियाज खान, उम्र 29 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती शहडोल एवं 2- पुन्नू उर्फ मुन्नू गर्ग पिता तुलसी दास गर्ग, उम्र 36 वर्ष, निवासी पुरानी बस्ती शहडोल को दस्तयाब कर पूछताछ की जिसपर दोनों आरोपियों द्वारा स्मैक खरीद-बिक्री करना स्वीकार किया। उक्त अपराध में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

सभी बरामद सामग्री को नियमानुसार जप्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध NDPS ACT के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना जारी है।

Post a Comment

أحدث أقدم