मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 1.33 लाख किसानों के खाते में भावांतर की 233 करोड़ रूपये की राशि की अंतरित
शहडोल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 1.33 लाख किसानों के खाते में भावांतर की 233
करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। शहडोल जिले में भावांतर योजनांतर्गत 774 किसानो ने पंजीयन कराया गया था जिसमें से 34 किसानो द्वारा 774 क्विंटल सोयाबीन कृषि उपज मंडी शहडोल में विक्रय किया गया है। किसान दैनिक रूप से सोयाबीन के विक्रय के लिए कृषि उपज मंडी शहडोल आ रहे है। जिले के 2 किसानो क्रमशः श्रीमती शैल कुमारी सिंह ग्राम निपनिया के खाते में 24927 रूपये तथा कृषक रामानंद पटेल के खाते में 28369 रूपये कुल 53296 रूपये भावांतर की राशि अंतरित की गई है। भावांतर राशि में सरकार द्वारा निर्धारित सोयाबीन के समर्थन मूल्य 5328 रूपये तथा किसान द्वारा जिस दर पर कृषि उपज मंडी में सोयाबीन का विक्रय किया गया है की अंतर की राशि की गणना कर किसानों के खाते में भेजी जाती है। जिन किसानों द्वारा कृषि उपज मंडी में पंजीयन कराकर सोयाबीन का विक्रय किया जा रहा है उनके खातों में प्रति सप्ताह अंतर की राशि अंतरित की जाएगी।
भावांतर योजना किसानो की आर्थिक सुरक्षा का आधार है इस योजना के माध्यम से सरकार किसानो को उनके उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित कर रही है।
देवास में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअली रूप से कृषि उपज मंडी शहडोल में व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित किसानो ने देखा एवं सुना।
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें