थाना रामनगर पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, अवैध स्मैक रखने वाला गिरफ्तार
रामनगर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रामनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक आरोपी को अवैध रूप से स्मैक (ब्राउन शुगर) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरका एवं एस.डी.ओ.पी. कोतमा श्रीमति आरती शाक्य के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहा है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदेही व्यक्ति को पकड़कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से1.04 ग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) बरामद की गई।
आरोपी की पहचान चंचल गुप्ता उर्फ सनी उर्फ चार्ली पिता गौरी गुप्ता (आयु 28 वर्ष), निवासी गोपाल पंडाल, राजनगर थाना रामनगर के रूप में की गई। आरोपी से बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर अपराध क्रमांक 304/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि मादक पदार्थ कहां से लाया गया था।
इनकी रही
एएसआई अशोक सिंह, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, प्रधान आरक्षक निरंजन खलखो, प्रधान आरक्षक राहुल प्रजापति, आरक्षक अनुराग भार्गव एवं अनुराग सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें