जनजातीय महानायको के योगदान से आमजन को अवगत कराने हेतु जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जा रहे है प्रचार रथ
शहडोल। जनजातीय महानायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जनजातीय महानायको का देश की स्वतंत्रता में दिये गए योगदान तथा जनजातीय समाज एवं उनके जीवन आदर्शाें से आमजन को अवगत कराने के उददेश्य से जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार रथ के माध्यम से जन जागरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। निर्धारित रूट में भ्रमण करते हुए ये प्रचार रथ स्थानीय समाज के अग्रणी व्यक्तियो, खेल, संस्कृति तथा जनजातीय संगीत, कला, उन्नत कृषको को सम्मानित करने का कार्य भी किया जा रहा है।
12 नवम्बर को जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने सोहागपुर जनपद पंचायत के कंकाली मंदिर परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया। 12 नवम्बर को प्रचार रथ चंदनिया, पंचगांव, कल्याणपुर, एवं शहडोल नगर के जय स्तम्भ चौक, भूसा तिराहा एवं 13 नवम्बर को शहडोल नगर के पार्वती अस्पताल समीप, महाराणा चौक, ग्राम जमुई, छतवई, बरमनिया, लेदरा चुहिरी में भ्रमण कर जनजातीय महानायको के योगदान से आमजन को अवगत कराया गया। 14 नवम्बर को यह प्रचार रथ ग्राम बरेली, गोहपारू, सेमरा, टेटका, सरसी, खन्नौधी, कुबरा एवं जयसिंहनगर में भ्रमण करेगा।
इसी प्रकार
जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी ने प्रसिद्व भटिया देवी परिसर सें हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया। प्रचार रथ 12 नवम्बर को बहगढ, भठिया, रसमोहनी, बरगंवा, झींकबिजुरी, केशवाही में 13 नवम्बर को गिरवा, अतरिया, बिछिया, बटुरा, बकहो, बिरूहली, छांटा, सेमरा, कंचनपुर में भ्रमण कर जनजातीय महानायको के योगदान से आमजन को अवगत कराया गया।
प्रचार रथ 14 नवम्बर को ग्राम करकटी, सिरौजा, खैरहा, सामतपुर, धनपुरी में भ्रमण करेगा। ग्राधिया के सीतामढी परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया गया। 12 नवम्बर को गांधिया, दादर, चदौरा, रिमार, पतेरिया, पहडिया, छक्ता, मलौटी, उमरखोही, आमडीह एवं 13 नवम्बर को झिरिया, बलौडी, सन्नौसी, खडडा, मैरटोला, आखेटपुर, देवगांव, पसगढी, बुडवा, सुखाड, कुम्हिया, सेहरा में प्रचार रथ भ्रमण कर जनजातीय महानायको के योगदान से आमजन को अवगत कराया गया।
14 नवम्बर को ब्यौहारी, भोलहरा, धांधोकुई खैरा, गांजर, तिखवा एवं पपौध में प्रचार रथ भ्रमण करेगा।
.jpeg)
إرسال تعليق