मतगणना संबंधी मास्टर ट्रेनर्साे को दिया गया प्रशिक्षण
शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान पश्चात मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं माईक्रो आर्ब्जबर को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु संबंधित मास्टर टेªनर्साें को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोमोनुस टोप्पो ने मतगणना आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया। इस अवसर पर रिटर्निंग आफिसर नरेंद्र सिंह धुर्वें, श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, श्रीमती प्रगति वर्मा, निर्वाचन सुपरवाईजर संजय खरे सहित मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थें।
Post a Comment