रेत अवैध उत्खनन पर हुई कार्यवाही
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन में गुरुवार को तहसील बुढ़ार के ग्राम बटलीघाट में खनिज, राजस्व् अमले के द्वारा अवैध उत्खनन की शिकायत कि जाँच कि गई, बाटली घाट में पानी भरा होने के कारण अवैध उत्खनन बंद पाया हुआ, पूर्व में उक्त क्षेत्र में अवैध रूप से भंडारित रेत को जप्त किया हुआ था उक्त रेत की शिकायत प्राप्त होने पर जप्तसुद्ध रेट को उठवाकर तहसील परिसर बुढार में सुरक्षित रखवाया गया है। भंडारित रेत, जिसकी मात्रा लगभग 10 ट्रेक्टर ट्रॉली घन को विभिन्न वाहनों एवम् जेसीबी मशीन के माध्यम से रेत को ले जाया जाकर, तहसील बुढ़ार के परिसर में सुरक्षार्थ रखवाया गया।
إرسال تعليق