शहडोल:क्लास के दौरान प्रोफेसर से गाली गलौच करने वाले छात्र के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध

क्लास के दौरान प्रोफेसर से गाली गलौच करने वाले छात्र के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध

शहडोल। थाना कोतवाली शहडोल अंतर्गत डॉ. जितेन्द्र सेन, सहायक प्राध्यापक, पंडित शंभूनाथ शुक्ला यूनिवर्सिटी द्वारा पुलिस को रिपोर्ट की गई, 23 नवंबर 2023 को दोपहर में जब वह बी.ए. प्रथम वर्ष की क्लास ले रहे थे तो कॉलेज में ही एम.ए. प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले आरोपी शाकिर अली निवासी सोहागपुर के द्वारा क्लास में अनाधिकृत रूप से घुसकर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए जान से मारने एवं शहडोल में न रहने की धमकी दी गई है। आवेदक की रिपोर्ट पर आरोपी शाकिर अली निवासी सोहागपुर के विरूद्ध 504, 506, 353, 186 भादवि का मामला पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। प्रकरण की विवेचना जारी है। 


Post a Comment

أحدث أقدم