सीधी:कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

सीधी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने आगामी 03 दिसम्बर को विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा के लिये मतगणना स्थल शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय (पुराना भवन) का अवलोकन किया। उन्होंने मतगणना के लिये सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये।

मतगणना कक्ष की सभी तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकी हैं। कंट्रोल यूनिट से मतों की गणना विधानसभावार निर्मित कक्षों में की जायेगी। ईटीपीबीएस तथा डाक मतपत्रों की गणना पृथक से रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में की जायेगी। इसके उपरान्त शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने के लिये तथा अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिये बैरिकेटिंग के लिये जगह चिन्हांकित की गयी तथा चिन्हांकित स्थान पर बैरिकेटिंग करने के लिये निर्देशित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post