शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में संविधान दिवस का कार्यक्रम संपन्न
शहडोल। आज महाविद्यालय परिवार की तरफ से समस्त स्टाफ ने बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संविधान दिवस प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में मनाया गया, यह कार्यक्रम भारत शासन और मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशों के परिपालन में आयोजित हुआ। जिसमें संविधान की उद्देशिका के वाचन करने का निर्देश था, कार्यक्रम का शुभारंभ- बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया, आज के प्रथम वक्ता राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापक डॉ. ममता पांडे ने संविधान निर्माण में डॉ. बी.आर. अंबेडकर के साथ-साथ संविधान निर्माण के अन्य सभी सदस्यों के योगदान का जिक्र किया, साथ ही मौलिक अधिकार, अमेरिका संविधान से लिए गए, हम भारत के लोग शब्द, और संविधान के सही रूप से परिपालन ना हो पाने पर कुछ राज्यों का उदाहरण, भी सामने रखा, आज की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, संस्था के प्रमुख प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ने संविधान की आवश्यकता, महत्व, उपयोगिता, आदि प्रमुख बिंदुओं के साथ-साथ डॉ. बी.आर. अंबेडकर के अथक प्रयासों और उनके योगदान की भूरि - भूरि प्रशंसा की, आपने 2015 से संविधान दिवस के आयोजन के सूत्रधार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी याद किया और डॉ.बी. आर. अंबेडकर के भी सम्मान की बात रखी, और सुप्रीम कोर्ट में भी आज डॉ. बी.आर.अंबेडकर के प्रतिमा के अनावरण का स्वागत किया,
और अंत में आपने संविधान की उद्देशिका का वाचन भी किया l कार्यक्रम के अंत में आभार डॉ. कमलेश जायसवाल फिजिक्स डिपार्टमेंट के द्वारा किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.लवकुश दीपेंद्र- सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान के द्वारा किया गया, मंच पर गरिमा पूर्ण उपस्थिति रहीं। प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी, डॉ.ममता पांडे प्रो.उत्तम सिंह, प्रो. गजेंद्र परते प्रो.सतीश वर्मा एवं महाविद्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गरिमा पूर्ण उपस्थिति में डॉ.कमलेश जायसवाल, डॉ. यामिनी विश्वकर्मा, डॉ.जीतेंद्र साकेत, डॉ. दिलीप शुक्ला, डॉ.आदित्य शुक्ला, डॉ. भगवत राज बरमैया, डॉ.महेंद्र साकेत, डॉ.वीरेंद्र कुर्मी, राम नरेश चौधरी, सीतेंद्र पयासी, श्रवण मिश्रा, राम नारायण चौधरी, राजू अहिरवार, सभी का महत्वपूर्ण योगदान एवं गरिमा पूर्ण उपस्थित रही l
إرسال تعليق