आरओ,एआरओ व सीलिंग स्टाफ को मतगणना के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
अनुपपुर। मतगणना कार्य के संबंध में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर तथा सहायक रिटर्निग ऑफीसरों को प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में दिया गया प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल ने कहा कि सभी रिटर्निंग ऑफिसर पूरी सावधानी के साथ मतगणना का कार्य संपन्न कराए दोष रहित एवं पारदर्शी मतगणना में रिटर्निग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर की भूमिका महत्वपूर्ण है निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए सजगता के साथ मतगणना कार्य संपन्न करें मतगणना की जिम्मेदारी संबंधित विधानसभाओं में आरओ एवं एआरओ की है प्रशिक्षण में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती दीपशिखा भगत पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर दीपक पांडे कोतमा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर अजीत तिर्की सहायक रिटर्निग ऑफिसर व संविधिक सामग्री का सीलिंग अमला को मतगणना प्रशिक्षण में विधिक प्रावधान, गणना पर्यवेक्षक', गणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर के कार्य तथा गणना अभिकर्ता की नियुक्ति आदि के संबंध में जानकारी दी गई गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश और बैठक व्यवस्था मतगणना कक्ष में वीडियोग्राफी, सीसीटीवी अनुशासन एवं शिष्टाचार, मीडिया सेंटर, मतगणना की गोपनीयता बनाए रखने सीयू से रिजल्ट प्राप्त करने की स्टेप्स, वीवीपैट तथा मतगणना समाप्ति उपरांत एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न संविधिक सामग्री की सीलिंग के संबंध में अमले को तथा डाटा फीडिंग के संबंध में प्रशिक्षण मे जानकारी दी गई गई राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अजय कुमार जैन, कौशलेंद्र सिंह ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतगणना के कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा जिज्ञासों का समाधान किया गया।
Post a Comment