शहडोल:चोरी कि गई कार को कोतवाली पुलिस ने 02 आरोपियों से किया बरामद

 घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को पुलिस ने किया जप्त


शहडोल। 19 दिसंबर 2023 को थाना कोतवाली में फरियादी संजीव निगम (पत्रकार) निवासी घरौला मोहल्ला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, दिनांक 18-19 दिसंबर 23 की रात्रि को ग्न्ट 300 कार क्रमांक एमपी 65 टी 1382 घरौला मोहल्ला में उसके घर के बाहर से किसी व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। जिस पर थाना कोतवाली में चोरी का अपराध अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया था। कोतवाली पुलिस द्वारा निरंतर अज्ञात वाहन एवं अज्ञात चोरो की तलाश हेतु प्रयास किये जा रहे थे। इसी क्रम में मुखबिर सूचना के आधार पर आज  30 दिसंबर 23 को आरोपी राजा उर्फ राजेश्वर सिंह एवं राजू उर्फ आनंद पासी दोनों निवासी जमुना कॉलरी थाना भालूमाड़ा के कब्जे से उक्त वाहन को कोनी तिराहा से बरामद किया जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण में उपयोग किये गए बोलेरो वाहन को भी जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली रावेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि. राकेश बागरी, रजनीश तिवारी, कामता पयासी एवं प्रआर. मायाराम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

أحدث أقدم