शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में वित्तीय साक्षरता कैंप आयोजित
शहडोल। आज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी के सफल प्रयास व कुशल नेतृत्व में रिजर्व बैंक आफ इंडिया आर. बी. आई. द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम व विभिन्न अपराधों से बचने, हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिनमें मुख्य वक्ता आशीष कुमार शर्मा, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम ब्लॉक समन्वय जयसिंहनगर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को बहुत ही ज्ञानवर्धक, अत्यंत उपयोगी वित्तीय साक्षरता से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान किए, जिसमें आपने बताया कि वित्तीय लेनदेन में हो रहे अपराध एवं धोखेबाजी के कई तरीकों को उदाहरण देकर ज्ञानवर्धक जानकारी दिए, किस प्रकार से क्रिमिनल बड़ी ही चतुराई एवं सूझबूझ के साथ लोगों को अपने झांसे में लेकर लोगों के खाते से पैसे गबन कर रहे हैं, गांव के सर्व साधारण लोगों को कैसे, कुछ टेक्निकल चतुर एक्सपर्ट बेवकूफ बनाकर जालसाजी करते हैं, उदाहरण देते हुए बात रखी, वित्तीय धोखेबाजी को आजकल मोबाइल कॉल्स के द्वारा फर्जी बैंक ऑफिसर बनाकर लोगों के अकाउंट की जानकारी व आधार कार्ड की जानकारी ले लिया करते हैं और अकाउंट से राशि को खाली कर देते हैं, अपराधी, लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए खुद खाता धारकों को कुछ राशि विश्वास जीतने के लिए भेज दिया करते हैं और बाद में यह कहकर कि राशि के आने का मैसेज आया कि नहीं राशि आपको भेज दी गई है फिर ओटीपी की जानकारी मंगा कर खाता धारक के खाते से पूरी राशि गायब कर देते हैं, जागरूकता कार्यक्रम में आपने बताया कि आरबीआई द्वारा या बैंक के द्वारा किसी भी खाता धारक से किसी भी प्रकार फोन कॉल से जानकारी नहीं ली जाती, जो भी कॉल्स आते हैं वह बनावटी या धोखेबाज फ्रॉड करने वालों के होते हैं, इसलिए ऐसे कॉल्स से सतर्क रहें इसमें वह कोई लिंक भेज कर उसको ओपन करने को, व सारी डिटेल्स देने की बात भी करते हैं, और कैसे लोग फर्जी लड़की बनकर, फर्जी क्राइम ब्रांच ऑफिसर बनाकर, फर्जी पुलिस ऑफिसर व पुलिस बनकर, लोगों को डराते हैं उनके वीडियो वायरल करने की धमकी देते हैं, और उसके लिए वह पैसे की मांग करते हैं, गांव में कैसे फर्जी सर्वे अधिकारी बनकर सारी डिटेल्स लेकर अपराध को अंजाम देते हैं, कैसे गांव में फेरी वाले बनकर गांव के लोगों को मूर्ख बनाकर लूटते हैं, पायल के बदले बर्तन के माध्यम से लूट कर लोगों को परेसान किया करते हैं, इन सबसे बचने और सतर्क रहने की हिदायत उदाहरण देकर के काफी अच्छे तरीके से बताया गया।
थाना जयसिंहनगर, टी. आई.- श्री चतुर्वेदी ने साइबर क्राइम, फर्जी तरीके से लोगों को ठगने की कार्रवाई व विभिन्न प्रकार के अपराधों से बचने के लिए ज्ञानवर्धक, अत्यंत उपयोगी, महत्वपूर्ण,संक्षिप्त जानकारी दिया विस्तार पूर्वक जानकारी अगले कैंप में देने की बात कही ।
कैंप में महाविद्यालय के विभिन्न संकाय से लगभग 450 छात्र- छात्राओं ने इस जागरूकता कार्यक्रम से जानकारी प्राप्त किए ।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. गजेंद्र परते जी द्वारा किया गया, मंचासीन अतिथियोँ मे प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी, डॉ. लवकुश दीपेन्द्र, प्रो.उत्तम सिंह,डॉ. यदुवीर प्रसाद मिश्रा, डॉ. वीरेंद्र कुर्मी, डॉ.महेंद्र साकेत, डॉ. यामिनी विश्वकर्मा, डॉ. दीपक रानी मिश्रा, की गरिमामई उपस्थिति रही l
अंत मे आभार प्रदर्शन डॉ. विवेक पाठक जी द्वारा किया गयाl
إرسال تعليق