शहडोल:शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज में हुआ निशुल्क प्रशिक्षण संपन्न

 शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज में हुआ निशुल्क प्रशिक्षण संपन्न

शहडोल। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के द्वारा आत्मरक्षा कराटे और लाठी दो माह तक प्रशिक्षण संचालित किया गया एवं प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणर्थियों को निशुल्क ट्रैकसूट वितरण किया गया। वर्तमान समय में छात्राओं को आत्मरक्षा की कला सीखना नितांत आवश्यक है। कराटे सीख कर दक्ष होने से छात्राओं में आत्मसुरक्षा की भावना विकसित होगी। उक्त उद्गार शिवानी पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज शहडोल के सभागार में संस्था के संचालक डॉक्टर डी के द्विवेदी ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विशेष कर छात्र जीवन में जूडो कराटे सीखने से एक अलग तरह का उत्साह पैदा होता है। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के द्वारा शुरू किया गया यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल ने महिलाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की एवं भविष्य में भी लगातार ऐसे प्रशिक्षण जारी रहे जिसके लिए सभी संभव प्रयास व मदद की जाएगी इसका आश्वासन दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आनंद राव सिंह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं से इसी प्रकार के और भी अच्छे प्रशिक्षण लेते रहने एवं कभी भी राह चलते किसी मनचले के द्वारा आपत्तिजनक हरकत करने पर लाठी कराटे करतब के द्वारा आत्मरक्षा करने की सलाह दी। आत्मरक्षा के लिए कराटे एक अच्छा विकल्प हैए इसे सीखना चाहिए। इसके अलावा भी शारीरिक मानसिक विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम में उपस्थित शाद अहमद हेल्थ एडवाइजर राष्ट्रीय ट्रेनर हेल्थ के द्वारा इस प्रकार के खेलों से आत्मरक्षा तो हम कर ही पाते हैं साथ ही साथ हमारा शारीरिक स्वास्थ्य भी बेहतर हो जाता हैए उद्गार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा भी बहुत आवश्यक है यह सभी बच्चों को दी जानी चाहिए।

कार्यक्रम में उपस्थित सुशील पांडे संभागीय डायरेक्टर मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने बताया की ट्रेनिंग के दौरान बालिकाओं को आत्मरक्षा के साथ ही राह चलते मनचलों से स्वयं को सुरक्षित करने व उससे निपटने के विभिन्न प्रकार के तौर तरीके वह गुरु सिखाए गए हैं जो उन्हें समय पर काम देगा। साथ ही संस्था में उपस्थित सभी छात्राओं से कहा की अब जो भी योजनाएं पर्यटन बोर्ड द्वारा बनाई जाएगी वह संस्था तक जरूर पहुंचाई जाएगी। प्रमोद विश्वकर्मा संभागीय आत्मरक्षा प्रमुख राष्ट्रीय कोच ने बताया कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को पहचानने का प्रयास जारी रहेगा एवं इस विधा पर खिलाड़ियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षकों गोल्डी पाल अंकुश गुप्ता व निर्मल सिंह ने बताया की कराटे के साथ फाइटिंग एवं एक्शन दिखाने की प्रक्रिया को सिखाया गया तथा प्रशिक्षकों ने सभी बालिकाओं को आगे भी इस तरह का अभ्यास जारी रखना आवश्यक होगा तभी प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध हो पाएगी कहा गया। 

कार्यक्रम के अंत में नर्सिंग विभाग प्रमुख श्रीमती मंगला श्रीवास ने सभी अतिथियों एवं मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा महिलाओं के लिए इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्था प्रबंधक रजनीश त्रिपाठी अभिषेक तिवारी व नर्सिंग विभाग के प्राध्यापक सुनील प्रजापति सुमन विश्वकर्मा उजमा कुरैशी रामेश्वर प्रजापति प्रीति विश्वकर्मा यासमीन बी, दीपांजलि पटेल, रमा सिंह, परस्ते पूजा कुशवाहा, ज्योति पांडे, नीतू जयसवाल एवं नर्सिंग विभाग के छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post