शहडोल:नई ऊर्जा के साथ होगा संगठन का विकास-अरविंद द्विवेदी

नई ऊर्जा के साथ होगा संगठन का विकास-अरविंद द्विवेदी

शहडोल। आज की तेजी और संचार मे आई बढत ने पत्रकारों को जहां निष्पक्ष व निर्भिक होकर पत्रकारिता करने में अग्रेषित कर दिया है तो वही इस डिजिटल समय में पत्रकारों के ऊपर नित नये तरिकों से आरोप-प्रत्यारोप की संख्या में भी बढत ला दी है इन्ही सभी चीजों को लेकर पत्रकार विकास परिषद द्वारा लगातार सरकार से पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लडाई कर पत्रकारों को न्याय दिलाने और उनका बचाव करने का कार्य किया है जिसका असर आज संम्पूर्ण भारत वर्ष मे दिखाई दे रहा है लगातार पत्रकार विकास परिषद संगठन ने आज पत्रकारों को न सिर्फ बराबर का सम्मान दिलााया है बल्कि हर तरह की हो रही गलत गतिविधियों से बचाव करने का काम किया है। आज पत्रकार विकास परिषद जो भी है उसमे सबसे बडा हाथ पत्रकारों के विश्वास का है यह सभी बाते पत्रकार विकास परिषद की शहडोल में हुई महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक के दोैरान प्रदेश अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी ने कही।

रविवार को शहडोल संभाग के इंडियन काफी हाउस में पत्रकार विकास परिषद की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले सहित संभाग भर के पत्रकारों का आगमन हुआ,जहाँ पर अपने उदबोधन मे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर पत्रकारों के साथ हो रहें भेद भाव के प्रति सरकार को सचेत करना है यदि सरकार द्वारा किसी भी पत्रकार के साथ कोई दुरभावना वश कार्य करने की सोच भी रखी जाती है तो हमें इस बात का उन्हें आभास कराना है कि जब तक पत्रकार विकास परिषद है तब तक किसी भी पत्रकार को परेशान होने की आवश्कता नही है वह उसके साथ हर पल ढाल बनकर खडा है।

डिजिटल युग की पत्रकारिता में सुरक्षा जरूरी-जुनैद

कार्यक्रम में प्रदेश संगठन सचिव जुनैद खान ने कहा कि आज की इस डिजिटल दुनिया में जहाँ पत्रकारिता को डिजिटल रूप से आगे बढने का मौका मिला है, तो वही दूसरी ओर इसके दुष्परिणाम ने पत्रकारिता को धूमिल करने का काम किया है जिससे हम सभी को बच के रहना है हमे हर हाल मेें सरकार के सभी नियमों का पालन करना है और हर खबरों को प्रमाणिकता कें साथ जनता व सरकार तक पहुँचाने का काम करना है याद रखना है कि पत्रकारिता शासन का  चौथा स्तंभ होने के साथ जनता का विश्वास भी है जिसे हम सभी को बरकरार रखना है।

पत्रकारों का होगा वार्षिक इंश्योरेस - गोपालदास बंसल

बैठक के दौरान प्रदेश सचिव गोपाल दास बंसल ने कहा कि आज के समय पर पत्रकार साथी अपनी जान को जोखिम में डालकर खबरों को प्रकाशित करते है जिसके चलते उनके ऊपर तमाम तरह की टेंशन और दबाव का असर होता है तो वही दूसरी ओर सरकार द्वारा पत्रकारों को मिलने वाली राहतों न सिर्फ घटाने का काम किया है बल्कि विपरीत समय पर सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओ के लाभ में भी घटत लाने का काम किया है जिसके चलते आज पत्रकार के ऊपर यदि कोई भी परेशानी आती है तो वह दर दर भटकने को मजबूर हो जाता  है ऐसे समय पर पत्रकार विकास परिषद द्वारा संगठन से जुडें हर साथी का वार्षिक 10 लाख का बीमा कराने का निर्णय लिया गया है जिससे बुरे वक्त पर पत्रकार के परिवार को इस दुख को सहन करने और उससे लडकर अपने परिवार को सुरक्षित बाहर निकालने की ताकत मिल सके। परिषद से जुडे तमाम पत्रकार साथियों का वार्षिक इंशयोरेंस करवाने का काम संगठन तो करेगा ही साथ-साथ दुख की घडी में परिवार को सरकार से मिलने वाली हर वों योजना का लाभ जिससे वह साथी वंचित रह गया है उसको भी दिलावाने का काम हमारे द्वारा  किया जावेगा जिससे दुख की घडी में उस परिवार को सुरक्षित तरीके से बसर करने का मौका मिल सके। 

पत्रकार कल्याण परिषद का हुआ संगठन में विलय

कार्यक्रम में आज पत्रकार कल्याण परिषद के अध्यक्ष विजय प्रकाश गौतम का आगमन हुआ और इसी शुभ अवसर पर उन्होनें अपने तमाम साथियों सहित पत्रकार विकास परिषद की सदस्यता भी गह्रण की जिससे संगठन से जुडे साथियों में हर्ष का माहौल रहा, प्रदेश अध्यक्ष ने आज उन्हें संगठन अध्यक्षशहडोल पद की बडी जिम्मेंदारी देते हुए कहा कि शहडोल संभाग में पत्रकारों के साथ हो रहें हर अच्छे बुरे पहलु पर आप को पैनी नजर रखते हुए आपकों संगठन का बढाव करना है तो वही संगठन सचिव व प्रदेश सचिव ने उन्हे इस नई जिम्मेदारी की बढाई दी है।

इन्हे मिला नये पदों का दायित्व-

कार्यक्रम में आज नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमे प्रदेश संगठन सचिव जुनेैद खान, प्रदेश सचिव गोपालदास बंसल, श्यामदास मानिकापुरी संभागीय प्रवक्ता, चंद्रकांत श्रीवास्तव महासचिव शहडोल, अविनाश शर्मा संभागीय उपाध्यक्ष शहडोल, दुर्गेश द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष शहडोल, वीरेन्द्र प्रताप सिंह संभागीय सचिव, सूर्य प्रताप सिंह संभागीय संयोजक, राहुल नामदेव संभागीय सचिव शहडोल, विश्वास हलवाई संभागीय संयुक्त सचिव, अजय मोटवानी जिला सचिव, अरूण द्विवेदी संभागीय प्रवक्ता, दिनेश चौधरी उपाध्यक्ष बुढ़ार, त्रिलोकीनाथ गर्ग, रघुवंश मिश्रा संरक्षक, सगीर खान जिला महा सचिव, अमित तिवारी जिला महासचिव, गीता परिहार संभागीय सचिव, सुनील गौतम अध्यक्ष जैतपुर विधानसभा, ऋषि गुप्ता अधिवक्ता मंडल नीलू पाण्डेय संभागीय सचिव, रोहित वर्मा जिला सचिव, सहित जितेंद्र शुक्ला गोहपारू ब्लाक अध्यक्ष आफताब खान को संभागीय सचिव, जगदीश सेन जिला सह सचिव, संजय गर्ग संभागीय महासचिव, निलेश द्विवेदी जिला अध्यक्ष, डॉ क्रिस्टी अब्राहम जिला महासचिव, गणेश केवट जिला संगठन सचिव, सौरभ तिवारी जिला संगठन सचिव, शैलेंद्र मिश्रा जिला संगठन सचिव, अखिलेश द्विवेदी जिला संयुक्त सचिव, अनुराग तिवारी जिला सह सचिव, अजय केवट जिला सह सचिव, नरेंद्र तिवारी संभागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहम्मद शकील खान जिला संगठन सचिव, डी एन सोधिया संभागीय कोषाध्यक्ष, शंकर लाल शर्मा संभागीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अखिलेश श्रीवास्तव जिला सह सचिव, सुरेंद्र नामदेव संभागीय सचिव, मोहम्मद अहमद जिला सचिव, दीपक केवट जिला संयुक्त सचिव, मो हसन खान संभागीय सचिव, निशांत गर्ग जिला सह सचिव, अखिलेश शर्मा संभागीय सचिव, नरेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष, महेश कुशवाहा जिला सहसचिव, अभिषेक आइजक जिला सचिव, पीहू शुक्ला, शकुंतला सिंह, पूजा मेहरा पद से नवाजा व नियुक्त किया गया। कार्यक्रम मे नए पदाधिकारयों के साथ संगठन से जुड़े समस्त पदाधिकारियों की आवश्यक मौजूदगी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post