सोहागपुर में फिर रेत माफिया हौसले बुलंद, अवैध रेत का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा, प्रशासन मौन
शहडोल। शहडोल जिले में कई जगह अवैध रेत उत्खनन का व्यापार धड़ल्ले के साथ चल रहा है, लेकिन रेत के इस अवैध व्यापार पर शिकंजा कसने में विभागीय अमला चाहे पुलिस प्रशासन का अमला हो कार्यवाही करने में पूरी तरह से कमजोर प्रतीत हो रहा है, अभी कुछ ही महिने पहले में जिले के आखरी छोर में एक पटवारी की मौत भी अवैध रेत उत्खनन में हो चुकी है, इसके बाद भी जिले भर में अवैध रेत उत्खनन का व्यापार दिन- प्रतिदिन बारंबार संचालित हो रहा है, शहडोल जिले के नरबार, पटासी, बिजौरी, श्यामडीह, बटली, जैसे ऐसे कई रेत खदानों पर शाम होते ही रेत उत्खनन के माफिया सक्रिय हो जाते हैं और इन खदानों के आसपास दिखाई देते हैं, सोहागपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बेखौफ एवं लीडर निडर होकर रेत माफिया लगातार अवैध का उत्खनन कर रहे हैं, अवैध रेत की गाड़ियों में नहीं है गाड़ी नंबर, मनमानी रेट में बेची जा रही है रेत
तो क्या प्रभारी की शह पर हो रहा अवैध रेत का व्यापार जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के श्यामडीह नरवार बिजौरी पटासी में लगातार रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है और रेत माफिया बेखौफ दिन हो या रात रेत निकाल रहे हैं लेकिन इन पर कार्यवाही करने में सोहागपुर की टीम शायद नाकाम साबित हो रही है और यही कारण है कि अवैध रेत की निकासी लगातार बढ़ते ही जा रही है।
إرسال تعليق