शहडोल:महाविद्यालय में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

 महाविद्यालय में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ 

शहडोल। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के खेल मैदान में मंगलवार 26 दिसंबर 2023 से जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एडीजे चित्रकूट दीप नारायण तिवारी, मंडल अध्यक्ष जयसिंहनगर रामनारायण पाण्डेय एवं एडवोकेट राजेंद्र गौतम उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों एवं संस्था प्रधान डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी का बैच लगाकर स्वागत किया गया जिसके बाद सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात पहला मुकाबला शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर एवं ब्यौहारी के मध्य खेला गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर की टीम विजेता रही दूसरा मुकाबला शासकीय महाविद्यालय बिजुरी एवं आदर्श महाविद्यालय उमरिया के मध्य खेला गया जिसमें बिजुरी की टीम विजेता रही तीसरा मुकाबला शासकीय महाविद्यालय बिजुरी एवं चंदिया के मध्य खेला गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय चंदिया विजेता रही। प्रतियोगिता के पहले दिन शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर का समस्त स्टाफ, नगर के गणमान्य नागरिक, अतिथियों सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। साथ ही प्रतियोगिता में भाग ले रहे, समस्त महाविद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी भी उपस्थित रहे। उद्घाटन मुकाबले में क्रीड़ा अधिकारी वेंकट नगर  मनीष नामदेव एवं धीरेंद्र वर्मा निर्णायक की भूमिका में रहे। जबकि शिब्बू यादव, विजय सिंह व ग्रेसी सोनी ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post