शहडोल:माननीय राज्यपाल ने हितग्राहियों को वितरित किये हितलाभ

 माननीय राज्यपाल ने हितग्राहियों को वितरित किये हितलाभ

शहडोल।  प्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज शहडोल के जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर केे ग्राम पंचायत हर्री में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल ने शासकीय योजनाओं से लाभाविंत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सुखराम बैगा को वृद्वा पेंशन योजना, सारिता बैगा को प्रधानमंत्री  अटल पेंशन योजना,  मस्त्य  हेतु ओमप्रकाश केवट, सूरज कचेर को क्रेडिट कार्ड, शिवलाल बैगा को सबंल पंजीयन कार्ड,  हिना बैगा को सिकल सेल कार्ड़ सहित अन्य योजनाओं के हिततग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post