शहडोल:भारत संकल्प यात्रा के संबंध में बैठक आयोजित

 भारत संकल्प यात्रा के संबंध में बैठक आयोजित

शहडोल।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आज भारत संकल्प यात्रा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जिला पंचायत  राजेश जैन ने कहा कि इस यात्रा  का  उद्देश्य  आम नागरिकों को योजनाओं के प्रति जागरूकता लाना, उन सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं को पहुंचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी लाभांवित हितग्राहियों को चिन्हित करें एवं भारत संकल्प यात्रा के दौरान नवाचार भी करना सुनिश्चित करेंगे। 

        बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुद्रिका सिंह, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनोज लरोकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم