शहडोल: 02 माह के शिशु को दागने वाले 02 आरोपियों के विरूद्ध शहडोल पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध

 02 माह के शिशु को दागने वाले 02 आरोपियों के विरूद्ध शहडोल पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध

शहडोल। थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि, 02 माह की बालिका जिसे निमोनियां हो गया था जिसे दिनांक 20.12.23 को बच्ची की नानी मुन्नी बाई कोल पति रूद्धू कोल उम्र 55 वर्ष निवासी जमुड़ी जिला अनूपपुर एवं बच्ची की मॉ इंद्रवती कोल पति महेन्द्र कोल उम्र 35 वर्ष निवासी लालपुर थाना बुढार के द्वारा अगरबत्ती के माध्यम से 07 बार बच्ची के सीने में दागा गया है जिससे उक्त बालिका का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। बच्ची को 07 जनवरी 2024 को मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया। मामला पुलिस के पास पहुंचने पर तत्काल थाना बुढार में बच्ची की नानी मुन्नी बाई कोल निवासी जमुड़ी जिला अनूपपुर एवं बच्ची की मॉ इंद्रवती कोल निवासी लालपुर थाना बुढ़ार के विरूद्ध भादवि, ड्रग एवं मैजिक रेमिडिस एक्ट एवं किशोर न्याय अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post