थाना सिंहपुर में पदस्थ 02 पुलिसकर्मी निलंबित
शहडोल। थाना सिंहपुर के ग्राम बोडरी में अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर दिनांक 06 जनवरी 2024 को थाना प्रभारी खैरहा के माध्यम से दबिश देकर कार्यवाही कराई गई थी। थाना सिंहपुर में पदस्थ बीट प्रभारी का. सउनि राजेन्द्र तिवारी एवं प्र.आर. 104 सत्यनारायण पाण्डेय द्वारा स्व-प्रेरणा से अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही न करने की लापरवाही प्रथमदृष्टया परिलक्षित हुई है। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा उक्त दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केन्द्र शहडोल सम्बद्ध किया गया है। प्रकरण की प्राथमिक जांच उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, शहडोल को सौंपते हुए 01 सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
Post a Comment