शहडोल:विद्यालयों में चलाया गया, कालेज चलो अभियान ' जागरूकता कार्यक्रम

विद्यालयों में चलाया गया ' कालेज चलो अभियान ' जागरूकता कार्यक्रम 


शहडोल। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कालेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर, शहडोल (मध्य प्रदेश) ने आसपास के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में जागरूकता अभियान पूर्ण किया। कालेज चलो अभियान की रूप रेखा एवं समिति का गठन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कालेज चलो अभियान के प्रथम चरण में 05/01/2024 को शासकीय सी.एम. राइज हायर सेकेण्डरी स्कूल जयसिंहनगर, शहडोल में महाविद्यालय द्वारा पांच सदस्यीय टीम ने विद्यालय में जाकर महाविद्यालय में संचालित 34 विषयों व पाठ्यक्रम बी.ए/बी.एस सी/बी.कॉम समस्त विषयों में एम.ए/एम. एस.सी के साथ मध्य प्रदेश भोज मुक्त वि.वि भोपाल द्वारा संचालित अध्ययन केंद्र जिसमें मूल डिग्री के साथ समानांतर कोर्स व डिग्री भी विद्यार्थी कर सकते हैं इसके साथ ही ग्रामोदय वि.वि चित्रकूट सतना से संबंधित अध्ययन केंद्र से B.sw/M.sw जैसे  कोर्स भी उपलब्ध हैं। महाविद्यालय में शासन द्वारा संचालित योजनाएं जिसमे गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, विक्रमादित्य योजना, मेघावी योजना, आवासी योजना, संबल कार्ड योजना, पोस्टमेट्रिक छात्रवृत्ति, निःशुल्क स्टेशनरी, ई -लाइब्रेरी, कन्या छात्रावास के अतिरिक्त प्रवेश प्रक्रिया के चरण आदि की संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। मध्य प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जो वर्तमान में संचालित है, यह शिक्षा नीति विद्यार्थियो के संपूर्ण विकास के साथ साथ कौशल विकास संवर्धन एवं रोजगार मूलक विषय पर केंद्रित एवं बहु व्यक्तित्व पर आधारित है  इस विषय पर भी चर्चा की गई , साथ ही संचालित समस्त योजनाएं, महाविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले विषय, स्नातक एवं स्नातकोत्तर  संकाय से युक्त जनकारी प्रदाय करने वाले पैंपलेट भी विद्यालयों में वितरित किए गए। द्वितीय चरण में महाविद्यालय की टीम द्वारा दिनांक 08/01/2024 को शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जयसिंहनगर, अगले  तृतीय चरण में दिनांक 17/01/2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खन्नौधी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकुरी एवं आवासीय आदिवासी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,जयसिंहनगर में भी टीम ने सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की साथ ही  कालेज चलो अभियान की आवश्यकता के महत्व को भी बताया। चतुर्थ चरण में दिनांक 18/01/2024 को महाविद्यालय की टीम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वनसुकली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमझौर में  समस्त जानकारी से विद्यार्थियो को अवगत कराया। अंतिम पांचवे चरण में महाविद्यालय की टीम ने दिनांक 24/01/2024 को शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौवासरई, तहसील जयसिंहनगर में कालेज चलो अभियान के अंतर्गत संपूर्ण जानकारी टीम ने दी। उक्त अभियान में महाविद्यालय द्वारा गठित समिति के संयोजक एवं सदस्यों में प्रमुख रूप से डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा, विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र, डॉ. लवकुश दीपेंद्र, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, प्रो. गजेंद्र परते विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, प्रो.उत्तम सिंह, विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र, प्रो. सतीश वर्मा,सहायक प्राध्यापक प्राणी शास्त्र, डॉ. मंगल सिंह अहिरवार, विभागाध्यक्ष हिन्दी, डॉ. यदुवीर प्रसाद मिश्रा विभागाध्यक्ष अंग्रेजी, डॉ.अर्चना जायसवाल, डॉ. प्रीति कुशवाहा, डॉ. मनौवर अली, श्री. जसीम अहमद, श्री आदित्य कुमार शुक्ला, श्री जितेंद्र कुमार साकेत, कुमारी यामिनी विश्वकर्मा,  श्री विवेक कुमार पाठक, श्री भगवत राज बरमैया, कुमारी श्रेया दुबे, श्री वीरेंद्र कुमार कुर्मी, श्री राजकुमार प्रजापति ,श्रीमती अंकिता पटेल आदि सभी समिति के सदस्यों ने पूरी ऊर्जा के साथ सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Post a Comment

أحدث أقدم