शहडोल:कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई

 कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई



शहडोल। कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आज साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश ने शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी तथा  निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए।

आयोजित जनसुनवाई में श्रीमती चमन्ना कोल  पति स्व0 श्री अम्ब्रेश प्रसाद कोल निवासी ग्राम दुबहा ने आवेदन दे कर बताया कि उनके पति स्व. श्री अम्ब्रेश प्रसाद कोल सहायक अध्यापक के पद पर शा.प्रा.शा. दुबहा में  पदस्थ थे। सेवाकाल के दौरान उनकी मुत्यु 22 सितम्बर 2013 में हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र  उत्तम कुमार कोल जिनकी 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो चुकी है तथा शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हैं। उनका कहना था कि उनके पति स्व. श्री अम्ब्रेश प्रसाद कोल की मृत्यु उपरांत उनके पुत्र उत्तम कुमार कोल को अनुकम्पा नियुक्त प्रदान की जाये। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर उचित कार्यवाही करनें के निर्देश दिए। 

इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश ने शहडोल संभाग के दूर दराज क्षेत्र से आए अन्य लोगों की  भी समस्याएं सुनी एवं निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।



Post a Comment

أحدث أقدم