शहडोल:गोहपारू पुलिस ने नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब

 गोहपारू पुलिस ने नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब 

शहडोल। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन पर जिला शहडोल में 15 जनवरी 24 से 28 फरवरी 2024 तक गुम/अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान मुस्कान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान घर से दूर हुए नाबालिक बालक/बालिकाओं को पुलिस विशेष प्रयास कर राज्य के अंदर एवं बाहर से ढूंढकर लाएगी। पुलिस अधीक्षक शहडोल  कुमार प्रतीक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अभियान के दौरान अधिकाधिक बच्चों की दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में थाना गोहपारू में नाबालिग बालिका के परिजनों के द्वारा थाने में आकर 04.05.2021 को सूचना दी गई कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बालिका बिना बताये कहीं चली गयी हैं। रिपोर्ट  पर थाना गोहपारू में प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा बालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा 3000 रूपये ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। गोहपारू पुलिस द्वारा विशेष प्रयास करते हुए नाबालिक बालिका को  28 जनवरी 2024 को ग्राम भीमपुर डबरा जिला ग्वालियर से दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारू के नेतृत्व में सउनि. विद्यासागर, प्र.आर. कोमल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post