शहर के सार्वजनिक स्थानो का डॉग स्कॉड एवं बीडीडीएस टीमे के द्वारा किया गया निरीक्षण
शहडोल। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में शहडोल पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानो के चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया जिसके तारतम्य में दिनांक 21/01/24 को शहर के सार्वजनिक स्थानो, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टैण्ड, धार्मिक स्थलो, हाट-बाजारो में डॉग स्काड एवं BDDS team (बम डिस्पोजल दस्ते) के द्वारा सघन चेकिंग किया गया।
उक्त चेकिंग अभियान में डॉग हैंडलर रामबाबू भिलाला, स्नाईफर डॉग नोगन तथा बीडीडीएस टीम से आरक्षक रीतेश ज्ञानी, लक्ष्मण गौतम, नीरज शर्मा शामील हुए।
إرسال تعليق