कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
शहडोल। कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आज साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी और समस्याओं और शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए।
आयोजित जनसुनवाई में रामसेवक गोंड पिता हीरालाल सिंह गोंड निवासी ग्राम लमरो जिला शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि उनके स्वामित्व में एक ट्रैक्टर है। जिसको उन्होंने ग्राम पंचयत मझगवां में नवीन अमृत सरोवर तालाब योजना के तहत काम में लगा दिया था, अभी तक मुझे पंचायत द्वारा ट्रैक्टर के किये गये काम का पैसे भुगतान नहीं किया गया ह। उनका कहना था कि पैसे का भुगतान जल्द कराया जाए। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर पैसे का भुगतान कराया जाए।
इसी प्रकार संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने अन्य लोगो की भी समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यावाही हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
إرسال تعليق