कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
शहडोल। कमिश्नर कार्यालय शहडोल में आज साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने शहडोल संभाग के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनी तथा निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियो को दिए। जनसुनवाई में गणेश सिंह निवासी ग्राम करकट विकास खण्ड गोहपारू जिला शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम करकट ग्राम पंचायत विशनपुरवा जिला शहडोल में नल जल योजना के तहत प्रत्येक घरो में नल कनेक्शन दिया गया था। उन्होंने बताया कि विगत 06 माह से पंप खराब होने के कारण पूरे गांव में पानी आना बंद हो गया है जिसके कारण से गांव में पानी की समस्या हो रही है। उनका कहना था कि पम्प की मरम्मत करा दिया जाय जिससे पानी की समस्या का निदान हो सके। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने उनके प्रकरण को गम्भीरता में लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करें। इसी प्रकार अवनीश कुमार द्विवेदी पिता स्व. राम राज द्विवेदी निवासी ग्राम पोस्ट खरपा तह. ब्यौहारी जिला शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि उनके पिता शिक्षक वर्ग 03 के पद पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरजन बस्ती देवराव जनपद पंचायत ब्यौहारी में पदस्थ थे। उन्होने बताया कि उनके पिता स्व श्री राम राज द्विवेदी की मृत्यु बीमारी के कारण 29 अप्रैल 2017 में हो गई थी। उनका कहना था कि उन्हें उनके पिता के मृत्योपरांत मिलने वाली अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाये। जिस पर संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करें। इसी प्रकार संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश ने अन्य शिकायतें सुनी एवं शिकायत के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें