शहडोल:कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई

शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में साप्ताहित जनसुनवाई आयोजित की गई। आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आये हुए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। समस्याएं एवं शिकायतों के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। 

आयोजित जनसुनवाई में गोविन्द कुशवाहा पिता स्व. छोटू प्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम पोस्ट सिंहपुर जिला शहडोल ने आवेदन देकर बाताया कि मैं शासन के मापदण्डों के अनुसार राशन कार्ड के पात्र हितग्राही की श्रेणी में आता हूं मैने राशन कार्ड बनवाने हेतु कई बार आवेदन किया है लेकिन मेरा राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है। उनका कहना था कि उनका राशन कार्ड बना कर उन्हे राशन पात्रता पर्ची प्रदान की जाय। जिस पर  कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने प्रकरण के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

इसी प्रकार  शिवकुमार गुप्ता पिता रामविशाल गुप्ता निवासी वार्ड नं. 27 शहडोल ने आवेदन देकर बताया कि प्रार्थी की पत्नी श्रीमती सरस्वती गुप्ता हार्ट की बामारी से ग्रसित है। उन्होनें बताया कि मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मै अपनी पत्नी का उचित ईलाज नहीं करवा पा रहा हूं। उनका कहना था कि उनको पत्नी के इलाज हेतु अनुदान सहायता राशि दिलायी जाय जिससे उन्हें पत्नी का उचित इलाज करवाने में सहायता मिल सके। जिस पर  कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने प्रकरण के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

आयोजित जनसुनवाई में  डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एन्टोनियो एक्का, जिला कोषालय अधिकारी  राममिलन सिंह, जिला आपूर्ति नियंत्रक  विपिन पटेल, प्राचार्य डाईट आर.एस.गौतम सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने