शहडोल:जयसिंहनगर पुलिस ने की जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही

जयसिंहनगर पुलिस ने की जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही


शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। 

इसी क्रम में थाना जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत  01 फरवरी 2024 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ढेठुआ में कुछ व्यक्ति तास के पत्तों से रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर खेल रहे हैं। सूचना पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा दबिश देकर फड़ से जुआडियान 01. रामखिलावन यादव उम्र 50 वर्ष, 02. हीरालाल पनिका उम्र 45 वर्ष, 03. अजीत पनिका उम्र 38 वर्ष एवं प्रेमलाल सिंह उम्र 32 वर्ष सभी निवासी ढेठुआ के संयुक्त कब्जे से तास के 52 पत्ते एवं 530 रूपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जयसिंहनगर के नेतृत्व में उनि0 जीवन सिंह टेकाम एवं आर0 रोहित यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

أحدث أقدم