शहडोल:शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में मतदाता जागरूकता पर भाषण(परिचर्चा), शपथ, निबंध एवं ड्राइंग- पेंटिंग का हुआ आयोजन

शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर में मतदाता जागरूकता पर भाषण(परिचर्चा), शपथ, निबंध एवं ड्राइंग- पेंटिंग का हुआ आयोजन

शहडोल। भारत निर्वाचन आयोग, मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा रीवा एवं अग्रणी महाविद्यालय शहडोल के पात्रों के परिपालन में आज  23 फरवरी 2024 को महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी के द्वारा की गई, कार्यक्रम का संचालन मतदाता जागरूकता फोरम के संयोजक डॉ.लवकुश दीपेंद्र विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान के द्वारा किया गया मतदाता जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत आपने छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में अपनी सहभागिता के लिए प्रेरित किया, लोकतंत्र को मजबूत करने व अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए डॉ मंगल सिंह अहिरवार हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई, कई छात्र- छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर आयोजित परिचर्चा (भाषण) व निबंध में सहभागिता किए और छात्र-छात्राओं ने ड्राइंग व पेंटिंग की प्रस्तुति भी किए l

      अंत में आभार डॉ वीरेंद्र कुर्मी द्वारा किया गया l कार्यक्रम में डॉ.दीपक रानी मिश्रा डॉ.भगवत राज, डॉ.महेंद्र साकेत की गरिमामई  उपस्थित रही l

Post a Comment

أحدث أقدم