आरोपियों के कब्जे से 25 नग मवेशी बरामद
शहडोल। थाना सीधी क्षेत्रांतर्गत 06 फरवरी 24 को दौरान कस्बा भ्रमण के मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुदरी तरफ से मवेशी को क्रूरतापूर्वक ट्रक में भरकर वध करने हेतु कानपुर ले जा रहे है। सूचना पर सीधी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गई तो ट्रक क्रमांक UP 96 T 6706 आते दिखा जिसे रूकवाकर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम 01.रहीस खान पिता धन्नू खांन निवासी उचेहरा थाना सीधी का होना वताया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 18 नग पडवा एवं 07 नग भैंस कुल कीमती 8,75,000 रूपये क्रूरता पूर्वक ठूॅस-ठूॅस कर भरे होना पाया गया। जिससे ट्रक में सवार अन्य आरोपी 02. कयामुदीन खांन, 03. मोहम्मद ईस्लाम खांन, 04. पाडू खांन सभी निवासी सीधी, 05. वाहन मालिक सौरभ जायसवाल निवासी सतना, 06. मवेशी मालिक कल्लू बाबा खांन निवासी ब्यौहारी एवं 07. कक्कू साकेत निवासी कुदरी के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीधी के नेतृत्व में श्याम सिंह, सउनि. अमेरिका दास आर. रंजन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
إرسال تعليق