शहडोल:पटाखा गोदाम संचालक संतोष गुप्ता एवं राम जी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज, गोदाम सील

पटाखा गोदाम संचालक संतोष गुप्ता एवं राम जी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज, गोदाम सील

शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने आज थाना बुढार के अन्तर्गत ग्राम पकरिया व बुढार के जैतपुर चौराहा में पटाखा गोदामो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए की पटाखा गोदाम का सूक्ष्मता से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि पटाखा संचालकों की लाइसेंस की वैधता, गोदाम में स्टाक क्षमता एवं स्टाक पंजी की भी जांच करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि अवैध पटाखा गोदाम पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करें।

       कलेक्टर ने ग्राम पकरिया के निरीक्षण के दौरान पटाखा गोदाम संचालक  मो. रफीक को गोदाम में तड़ित चालक व अन्य अनियमिताएं पाए जाने पर नोटिस देने के निर्देश एसडीएम को दिए। साथ ही अपने समक्ष सोडियम, कोयला, बेरियम आदि विस्फोटक सामग्री की तौल भी करवाई तथा अलग अलग कमरों में रखने के निर्देश दिए। 

   कलेक्टर ने बुढार के जैतपुर चौराहा में रामजी गुप्ता ट्रेडर्स एवं कृष्ण हार्डवेयर एवं फिटिंग मटेरियल के पटाखा गोदामो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटाखा गोदाम के संचालक रामजी गुप्ता एवं संतोष गुप्ता के विरुद्ध पटाखा गोदाम में काफी अनियमिताएं पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। साथ ही उक्त गोदामों को मौके पर ही सीलिंग की कार्यवाही करते हुए विस्फोटक सामग्री  को लाइसेंसधारी को सुपुर्द करने के निर्देश दिए। 

 निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर  रोमोनुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजू लता पटले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह, थाना प्रभारी संजय जायसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।





Post a Comment

أحدث أقدم