समर्पण दिवस भाजपा आजीवन सहयोग निधी का एक ही दिन में एक लाख रुपये का लक्ष्य पूरा
विजय पावर की खास रिपोर्ट
बालाघाट। बालाघाट ज़िले में 11 फ़रवरी समर्पण दिवस भाजपा आजीवन सहयोग निधी का एक ही दिन में 100000 एक लाख रुपये का लक्ष्य पूरा करने पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष सम्मानीय बड़े भाई रामकिशोर कावरे ने शाल, श्रीफल सम्मानित किया गया इस अवसर पर हम सबके नेता गौरीशंकर बिसेंन जी पूर्व भाजपा ज़िला अध्यक्ष रमेश रंगलनी सहित अभय सेठिया ।
बालाघाट लोकसभा के प्रभारी वीरेंद्र फौज़दर, मंडल प्रभारी राजेंद्र सिंह ठाकुर जी सहित मेरे मंडल के मेरे इस कार्यमें सहयोगी दिन्दयाल, पवन नगपूरे, रामप्रसाद राउट उपस्थित रहें।
Post a Comment