शहडोल:अमलाई पुलिस द्वारा टिकुरी टोला के बंद खदान के 03 अवैध गोप को कराया बंद

अमलाई पुलिस द्वारा टिकुरी टोला के बंद खदान के 03 अवैध गोप को कराया बंद

शहडोल। अमलाई पुलिस को 12 फरवरी 2024 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रांतर्गत टिकुरी टोला में पूर्व में बंद कराये गए कोयला खदान में कोयले की चोरी करने के लिये अवैध सुरंग एवं गोप बनाये गए हैं। जिससे आमजन की जान-माल की खतरे की आशंका है। अमलाई पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उक्त गोफ को जे.सी.बी. मशीन की सहायता से बंद कराया गया। पूर्व में भी अमलाई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत कई गोफ को बंद कराया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना अमलाई पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने