बच्चों को दागना अपराध है, दागने से होगी सजा- कलेक्टर
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम कतिरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने महिलाओं के घर जाकर दगना कुप्रथा की रोकथाम हेतु समझाइश दी। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में निमोनिया की बीमारी छोटे बच्चों को होती है, निमोनिया होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और डॉक्टर की सलाह से उपचार कराएं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को निमोनिया होने पर दागे नही न ही किसी के बहकावे में आकर दागे, दागने से बच्चों के स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि बच्चों को दागना कानून अपराध है, बच्चों को दागने पर संबंधितों के विरूद्व 1 लाख रूपये का जुर्माना और 3 साल की सजा हो सकती है। साथ ही कलेक्टर ने ग्राम कतिरा में पूजा बैगा, तेरासिया बैगा सहित अन्य महिलाओं के घर जाकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली तथा कहा कि किसी भी बच्चे को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आती है तो तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र आकर डॉक्टर की सलाह लें। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने ग्राम कतिरा निरीक्षण के दौरान बालिकाओं को भी दगना कुप्रथा की रोकथाम हेतु जागरूक किया।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि नक्शा तरमीम के सभी प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लंबित प्रकरणों में समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग की जाएगी तथा हितग्राहियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा की राजस्व महा अभियान के दौरान नक्शा तरमीम तथा खसरे में सुधार के सभी आवेदनों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें। साथ ही कलेक्टर ने ग्राम कतिरा में आयोजित आयुष्मान कार्ड़ कैंप एवं निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी लोग अपना आयुष्मान कार्ड़ बनवाए जिससे 5 लाख रूपये तक का ईलाज निशुल्क हो सकें।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोक मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनोज लारोकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
إرسال تعليق