शहडोल:12 वैकल्पिक पहचान पत्र के साथ मतदाता कर सकते है मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की

शहडोल कलेक्टर एवं जिला  निर्वाचन अधिकारी तरूण भटनागर ने जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि 19 अप्रैल को शहडोल जिला प्रथम चरण लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान के अंतर्गत अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहा है शहडोल जिले के तीनों विधानसभा, ब्यौहारी, जैतपुर एवं जयसिंहनगर के मतदाता 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने मतदान केंद्र में जाएं मताधिकार का प्रयोग करें एवं शत प्रतिशत जिले में मतदान हो इस लक्ष्य को पूरा करने में सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि मतदाता  12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ भी मतदान कर सकते है, वैकल्पिक पहचान पत्र में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र अथवा राज्य सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र को मान्य किया गया है। इसके साथ-साथ बैंक और डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों तथा विधायकों को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक दिव्यांगता आईडी शामिल है।


Post a Comment

और नया पुराने