प्रधानमंत्री ने पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का किया शुभारंभ
शहडोल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (वीसी के माध्यम से) सिंगल क्लिक द्वारा पीएम-सूरज प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण पोर्टल का शुभारंभ किया। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल शुभारंभ कार्यक्रम जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया। इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के हर क्षेत्र में सुविधाएं प्रदान की जा रही है और इसका लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपनी समाज में अलग पहचान बना सकता है, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना जैसे अन्य कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों के लिए सभी सुविधाए प्रदान की जा रही है। उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जायसवाल ने कहा कि देश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है और हमेशा निरंतर की ओर आगे बढ़ता रहें। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद बुढार श्रीमती शालिनी सरावगी, समाजसेवी कमलप्रताप सिंह ने भी अपने-अपने विचार रखें। इस अवसर पर योजनाओं से लाभाविंत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री उद्यम स्वरोजगार योजना के तहत संतोष साहू ग्राम सलैया कुदरा टोला सोहागपुर को जनरल स्टोर हेतु 2 लाख रूपये, बालमुकुंद जायसवाल वार्ड नं.8 ग्राम पंचायत कोटमा सोहागपुर को मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर हेतु 1 लाख रूपये, संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत प्रवीण कुमार चौराहा को टेंट हाउस के 3 लाख रूपये का चेक व सफाई कर्मियों को किट प्रदान किया गया।
पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, पाषर्दगण एवं योजनाओं से लाभांवित हितग्राहीगण उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय ने किया।


إرسال تعليق